YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 131 मौतें 7486 नए मरीज मिले

 दिल्ली में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 131 मौतें 7486 नए मरीज मिले

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में एक दिन में 131 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत हो गई। यह अभी तक एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मरीजों जी मौत का रिकॉर्ड है। बुधवार को 7486 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। नए मरीजों के साथ दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख से अधिक हो गयी है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। इससे पहले दिल्ली मे मंगलवार को 99 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई थी। बुधवार को 62232 सैंपल की जांच में 12.03% फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण दर 12 फीसदी होने पर विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। हालांकि राहत की खबर यह है कि पिछले एक दिन में 6901 मरीजों की छुट्टी भी हुई। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 503084 पहुंच चुकी है जिनमें से 452683 2 मरीज ठीक चुके हैं जबकि 7943 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक की कोरोना वायरस की संक्रमण दर;बढ़कर 9 फीसदी हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में अभी 42,458 सक्रिय मरीज हो गए हैं जिनमें से 24,842 ;मरीज अपने घरों में उपचाराधीन हैं। 9343 मरीज अस्पतालों में हैं। अब तक दिल्ली में 5590654 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रति 10 लाख की आबादी पर 294244 लोगों की जांच हो चुकी है। इसी के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 4444 हो चुकी है। दिल्ली में शुरू से लेकर अभी तक कोरोना वायरस की मृत्युदर 1.58 फीसदी दर्ज की गई है जबकि पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर 1.48 फीसदी रही है।
 

Related Posts