YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

खिलाड़ी कुमार तो निकले कनेडियन नागरिक

खिलाड़ी कुमार तो निकले कनेडियन नागरिक

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार इस लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाए। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि वो भारत के नागरिक हैं ही नहीं, दरअसल उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है। यह खुलासा तब हुआ जबकि लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान महाराष्ट्र में हुआ। इस दौरान अनेक बड़े सितारों ने जहां मताधिकार का प्रयोग किया वहीं कुछ सितारे ऐसे भी रहे जो वोट डालने से रह गए। गौरतलब है कि मुंबई की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, जिसके लिए प्रियंका चोपड़ा जोनस, माधुरी दीक्षित नेने, रेखा, उर्मिला मातोंडकर और शंकर महादेवन जैसे नामचीन कलाकारों ने मतदान किया। वहीं दूसरी तरफ जिन पर सभी की निगाहें टिकी हुईं थीं वो थे खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार जिन्होंने वोट नहीं डाला। इनमें जैकलीन फर्नेंडिस, सनी लियोनी और कैटरीना कैफ का नाम शामिल है। इसमें सबसे ज्यादा हैरान अक्षय के वोट नहीं करने पर जताया जा रहा है। दरअसल पिछले दिनों ही अक्षय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरब्यू लिया था और वहीं वो देशवासियों को वोट करने के लिए प्रेरित करते भी देखे जाते हैं, ऐसे में खुद भारत के नागरिक नहीं होने पर आश्चर्य होना लाजमी है। आपको बतला दें कि खबर यही है कि अक्षय के पास कनेडियन पासपोर्ट है, इसलिए वो भारत में मतदान नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा आलिया भट्ट भी भारत में वोट नहीं दे सकती हैं क्योंकि उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इन लोगों के साथ उन विदेशी कलाकारों सा व्यवहार क्यों नहीं होता, जो वाकई विदेश से आए हुए होते हैं और यहां व्यवसायिक वीजा पर रहते हुए काम करते हैं। सवाल बड़ा है और देशवासियों को आज नहीं तो कल इसका जवाब चाहिए ही चाहिए होगा। वैसे अक्षय के ही ऐसे अनेक फैंस होंगे जिन्हें इस बात को जानकर धक्का लगेगा कि वो भारतीय नहीं बल्कि कनेडा के नागरिक हैं। 
 

Related Posts