यूं तो शशांक सनी अरोड़ा बॉलीवुड के लिए जाना-पहचाना नाम तो नहीं है, लेकिन उनके अभिनय को देखने के बाद आप समझ नहीं पाएंगे कि वो वाकई रियल लाइफ में हैं या रील लाइफ में। दरअसल साल 2014 में फिल्म तितली आई थी, जिसमें एक सहमा सा, गुमसुम परेशानियों से जूझता शख्स नजर आया था। यह शख्स अपना सपना पूरा करने के लिए अपने परिवार से ही लड़ता नजर आता है। शशांक नाम के इस शख्स का डील-डौल इतना सामान्य था कि देखने वालों को तब यह लगा था कि किसी राह चलते लड़के को अभिनय के लिए पकड़ कर लाया गया हो। बरहाल अपनी पहली ही फिल्म में शशांक ने वो कर दिखाया था जिसे दर्शक चाहकर भी नहीं भूला पाए। वही शशांक अब बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान की फिल्म भारत में अभिनय करते नज़र आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में नजर आने के साथ ही शशांक बहुत जल्द स्टारडम की तरफ एक कदम और आगे बढ़ा देंगे। वैसे आपको यहां बतला दें कि दिल्ली के रहने वाले शशांक ने साल 2006 में सिनेमा और संगीत की पढ़ाई केलिए कनाडा का रुख किया था, जहां उन्होंने ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट्स द्वारा बनाया गया एक स्ट्रीट थियेटर ग्रुप भी ज्वाइन किया था। इसके बाद साल 2008 में शशांक मुंबई पहुंचे और यहां उन्होंने दो साल अभिनय की पढ़ाई की। इसके साथ ही शशांक के अभिनेता बनने का संघर्ष भी शुरु हो गया। शशांक ने म्योहो नामक फिल्म में सपोर्टिंग कैरेक्टर प्ले किया, जिसके बाद साल 2014 में उन्हें यशराज की फिल्म तितली में लीड रोल करने का अवसर मिला। खास बात यह रही कि फिल्म तितली ने कान फिल्म फेस्टिवल तक का सफर तय किया था, जिसमें शशांक के किरदार को खूब सराहा गया। उन्हें अपने रोल के लिए फिल्मफेयर और स्टारडस्ट की बेस्ट डेब्यू कैटेगरी में भी नॉमिनेशन मिला था। बहरहाल अब शशांक खुद भी उत्साहित हैं कि उन्हें भारत जैसी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने का अवसर मिल रहा है।
एंटरटेनमेंट
शशांक अब नजर आने वाले हैं भारत में