नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने से दिल्ली में बाजार फिर से बंद करने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंदकेजरीवाल ने कहा कि अभी हम कोई बाजार बंद नहीं कर रहे हैं। दिवाली के समय हमने देखा कि कुछ बाजार ऐसे थे जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था, लोग मास्क नहीं पहन रहे थे और भीड़ बहुत ज्यादा थी। वो एक तरह से कोरोना के हॉटस्पॉट बन सकते थे। तो मान लीजिए -दो बाजारों को बंद करने की ज़रूरत पड़े तो हमने केंद्र सरकार से इजाज़त मांगी थी दिल्ली में कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में सर्वदलीय बैठक इस बैठक में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी और कॉन्ग्रेस को आमंत्रित किया गया है। कोरोना काल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से बुलाए जाने वाली यह अपनी तरह की पहली बैठक है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इजाजत मांगने के लिए प्रस्ताव एलजी साहब को भेजा था। हम आने वाले कुछ दिनों तक नजर बनाए रखेंगे। हम देखेंगे कि अगर जरूरत नहीं है तो बिल्कुल भी बाजार बंद नहीं करेंगे। हमारे लिए एक तरफ कोरोना संभालना जरूरी है तो दूसरी तरफ लोगों की रोजी-रोटी को बचाना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ''हम सारे उपाय करके देखेंगे। अगर बहुत ही ज्यादा जरूरी हुआ तो किसी एकाध बाजार को को बंद करना हो, तो हम उसके बारे में सोच सकते हैं। अभी केवल हमने केंद्र सरकार को इजाजत के लिए लिखा है। अरविंद लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में कांग्रेस और भाजपा को निमंत्रित किया गया है सचिवालय में होगी। इस बैठक में दिल्ली में तीसरी कोरोना वेव के चलते रोज़ाना बढ़ते मामलों और व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी। कोरोना काल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से बुलाए जाने वाली यह अपनी तरह की पहली बैठक है। इससे पहले जून के महीने में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी लेकिन वह उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने निवास स्थान पर बुलाई थी। गुरुवार की इस बैठक में आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय और पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे। मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी को न्योता दिया गया है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी को भी इस बैठक में शामिल होने का न्योता दिया गया है। राजनेताओं के अलावा इस बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव, कोरोना के नोडल ऑफिसर और प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रेट्री भी मौजूद रहेंगे।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में फिलहाल कोई बाजार बंद नहीं किया जा रहा