YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईलीग में बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी चाहते हैं स्ट्राइकर पस्सी

आईलीग में बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी चाहते हैं स्ट्राइकर पस्सी

नई दिल्ली । स्ट्राइकर सुमित पस्सी आगामी आईलीग फुटबॉल में बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी वापसी चाहते हैं। पस्सी आई लीग में पंजाब एफसी की ओर से खेलेंगे। पस्सी ने कहा, राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना बेहद गौरव की बात है और भारत के लिए पदार्पण करना किसी सपने के सच होने की तरह था। मैं इस सत्र में अपनी छाप छोड़ने और सीनियर टीम में फिर जगह बनाने के लिए बेसब्र हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और कड़ी मेहनत कर अपनी ओर से किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखूंगा। मैं अपनी टीम के लिए कई गोल करना चाहता हूं और मैच जीतना चाहता हूं। आईलीग का नया सत्र नौ जनवरी 2020 से शुरू होगा और इसके लिए पंजाब की टीम ने मुख्य कोच कर्टिस फ्लेमिंग के मार्गदर्शन में इसी महीने अभ्यास शुरु कर दिया है। पस्सी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लंबे समय के बाद फुटबॉल सत्र की वापसी में अब उनकी नजरें आईलीग खिताब जीतने पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि टीम के साथ अभ्यास अच्छा रहा। हमारी तैयारी काफी अच्छी चल रही है। हमारी टीम का ढांचा काफी पेशेवर है और यही कारण है कि मैं उनके साथ अनुबंध को लेकर उत्साहित था। 
 

Related Posts