
ब्रिटेन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक वायुयान तेज हवा के चलते हवा में डगमगाने लगा। ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट हीथ्रो हवाई अड्डे पर लैंड करने वाली थी, लेकिन तेज हवा के कारण ऐसा नहीं हो सका। यह घटना शुक्रवार की है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लैंडिंग के दौरान हवाईजहाज एक बार जमीन पर आया, लेकिन फिर हवा में उड़ गया। इतना ही नहीं जब यह हवाई जहाज लैंडिंग करने के लिए नीचे आ रहा था, उस समय वह हवा में डगमगा रहा था। पायलट ने एक बार प्लेन को लैंड कराने की कोशिश की लेकिन जब ऐसा करना कठिन दिखाई दिया, तो उसने फिर ऊपर की ओर उड़ान भरी।
पायलट के सूझबूझ भरे निर्णय से लोगों की जान बच गई। हालांकि कुछ देर बाद जहाज सुरक्षित लैंड हो गया। ट्विटर पर सीनियर फर्स्ट ऑफिसर स्कॉट बेटमेन ने लिखा तेज हवाओं के चलते हीथ्रो पर यह बड़ा चैलेंज रहा। बता दें कि ब्रिटेन और आयरलैंड इन दिनों एक तूफान का सामना कर रहा है, जिसके चलते हवाएं 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। इस तूफान के कारण आयरलैंड का पश्चिमी तट काफी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन देशों में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज हवाएं चल सकती हैं।