YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया का हराने का अच्छा अवसर : रमीज 

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया का हराने का अच्छा अवसर : रमीज 

करांची ।  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा है कि अगले माह होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत में पास ऑस्ट्रेलिया को फिर हराने का काफी अच्छा अवसर है। रमीज ने कहा कि ऑस्ट्रलिया इस सीरीज के लिए शायद ही गेंदबाजों के अनुकूल पिच तैयार करे। रमीज ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की पिचें अब वैसी तेज और उछाल भरी नहीं हैं जैसी कुछ साल पहले हुआ करती थीं। मेरे कहने का मतलब है कि अब उछाल कम है, गेंद मूव कम करती है और गेंदबाजों के लिए पहले जितने अवसर नहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'और मुझे लगता है कि दर्शकों की कम संख्या को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि भारत के खिलाफ टेस्ट पांच दिन चलें।'
साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के कारण हुए भारी नुकसान के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को भारत के खिलाफ होने वाली इस सीरीज से लाभ की काफी उम्मीदें हैं। पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज रमीज ने कहा कि सीए को भारत के खिलाफ सीरीज से फायदा उठाने की जरूरत है और उन्हें पता है कि सीरीज को देखने वाले दर्शकों की संख्या और मैदान पर आने वाले दर्शकों से मिलने वाला पैसा कितना अहम है। उन्होंने कहा, 'एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली की अनुपलब्धता को लेकर पहले ही शिकायतें हो रही हैं।' रमीज ने कहा कि सीए चाहेगा कि टेस्ट मैच पांच दिन चलें और इसी के अनुसार पिच तैयार करेगा। राजा ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत के पास ऐसा बल्लेबाजी ऑर्डर है जो ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ सकता है और साथ ही भारतीय गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है और ऑस्ट्रेलियाई टीम भी यह बात जानती है।'

Related Posts