शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, कार्तिक शुक्ल पक्ष, हेमंतऋतु, गुरु उदय पूर्वे, शुक्रोदय, पूर्व तिथि अष्टमी, रविवासरे, घनिष्ठा नक्षत्रे, ध्रुव योग, विवकरणे, कुंभ की चंद्रमा, भद्रा 1/45 दो.गोपाष्टमी, सर्वार्थ सिद्ध योग दो.3/23 सांय, भानु विशाखा, बुध पश्चिम दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान किन्तु जिद्दी-हठी, स्वाभिमानी, कुशल वक्ता, शासक-प्रशासक, उद्योगपति, उद्योग स्थापन करने वाला, उत्तम व्यवसायी तथा देश-विदेश भ्रमण करने वाला, शिक्षक, लेक्चरार, प्रोफेसर, प्रिन्सपाल, शिक्षाविद्, शिक्षाशास्त्र तथा नेता हागा।
मेष राशि - दूसरों के झगड़ों में फसने से बचिये, कार्य-अवरोध होगा, ध्यान रखें।
वृष राशि - धन देने पर वापिस न मिले, कहीं मानसिक बेचैनी से क्लेश हो सकता है।
मिथुन राशि - स्त्री वर्ग से हर्ष उल्लास, भोग-एश्वर्य की वृत्ति, कार्य वृद्धि होगी।
कर्क राशि - तनाव-क्लेश, अशाक्ति, असमंजस, मानसिक विभ्रम, उद्विघ्नता बनेगी।
सिंह राशि - दैनिक कार्य-वृत्ति में सुधार, सफलता के साधन जुटायें, लाभ ही रहे।
कन्या राशि - स्त्री वर्ग से सुख प्राप्त होगा, चिन्तायें कम हों, स्थिती अनुसार कार्य करें।
तुला राशि - बिगड़े हुए कार्य बनें, स्थिती में सुधार, चिन्ताए कम हों, लाभ होगा ध्यान दें।
वृश्चिक राशि - स्थिती में सुधार, नियंत्रण करने में सफल, कुछ योजना पूर्ण होंगी।
धनु राशि - धन का व्यय होगा, मन में हीन भावना उत्पन्न होवे, कार्य अवरोध होगा।
मकर राशि - स्त्री शरीर कष्ट की संभावना, मानसिक बेचैनी, कुटुम्ब की समस्या सुलझेगी।
कुंभ राशि - कार्य-व्यवसाय में नवीन योजनायें बनेंगी, सफलता के साधन जुटायेंगे।
मीन राशि - आशानुकूल सफलता से हर्ष, कार्यवृत्ति में सुधार, चिन्तायें कल होगी।
आर्टिकल
राशिफल