नई दिल्ली । पंजाब से बारात लेकर दूल्हे का दिल्ली में चालान से स्वागत किया गया। दरअसल, कार में बैठकर आए दूल्हे और बारातियों ने कोरोना वायरस के नियामों का पालन नहीं किया था। इस पर उनका दो हजार रुपये का चालान काट दिया गया। दरअसल, पंजाब से दूल्हे को लेकर बारातियों की इनोवा कार दिल्ली पहुंची थी और बारात को पांडव नगर जाना था। तभी गीता कॉलोनी एसडीएम दफ्तर के पास विभाग की नजर कार पर पड़ी। आगे की सीट पर बैठे दूल्हे ने मास्क नहीं लगाया हुआ था। वहीं, पीछे की सीट पर तीन की जगह चार महिलाएं बैठी हुई थीं और किसी ने भी मास्क नहीं पहने थे। इस पर गाड़ी को रुकवाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क न लगाने को लेकर दो हजार रुपये का चालान काट दिया गया। हालांकि चालान के दौरान दूल्हा और बाराती मजबूरी गिनाते रहे। इतना ही नहीं चालान होने के बाद दूल्हे ने मुंह पर रूमाल बांध लिया। चालान होने के बाद का के ड्राइवर ने बताया कि पंजाब से बारात निकली थी तो दो गाड़ियां थीं लेकिन दूसरी गाड़ी खराब होने के बाद कुछ सवारियों को इस गाड़ी में बैठा लिया था। बता दें कि दिल्ली में मास्क न लगाने पर अब दो हजार रुपये का चालान किया जा रहा है। पहले यह राशि पांच सौ रुपये थी। मगर, कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही मास्क को लेकर लोगों की लापरवाही को देखते हुए दिल्ली सरकार ने चालान की राशि बढ़ाने का कदम उठाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से मास्क पहनने की अपील भी की है।
रीजनल नार्थ
पंजाब से बारात लेकर आए दूल्हे का दिल्ली में कटा दो हजार का चालान