सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के यात्रियों को अब टिकट बुक करने के 24 घंटे के भीतर उसे कैंसल करवाने पर कोई फीस नहीं देनी होगी। यात्री को इस सुविधा का लाभ तभी मिलेगा जब उनके द्वारा बुक टिकट कम से कम सात दिन बाद के लिए हो। भारतीय विमानन नियामक (डीजीसीए) ने 27 फरवरी को पैसेंजर चार्टर जारी कर इसकी जानकारी दी थी। दरअसल डीजीसीए ने इस महीने की शुरुआत में हवाई किरायों में बढ़ोतरी पर विमानन कंपनियों से उड़ानों की संख्या बढ़ाने को कहा था। नियामक ने इसको लेकर कंपनियों से तत्काल और मध्यम अवधि की योजनाएं लाने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही एयर इंडिया ने अपने खाने-पीने के मेन्यू में बड़ा बदलाव किया है। अब यात्रियों को हेल्दी नाश्ता और खाना दिया जा रहा है। 1 अप्रैल से एयर इंडिया न सिर्फ सभी सेक्टर पर इकॉनमी क्लास बल्कि बिजनेस क्लास और इंटरनैशनल फ्लाइट में भी लागू कर दिया गया है।