नई दिल्ली । पंजाब में नए कृषि कानूनों के विरुद्ध किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात बाधित हो गया था अब सेवा और मालगाड़ियों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। अब 23 नवंबर के बाद राज्य में ट्रेन सर्विस शुरू हो जाएगी। दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदर्शनकारी किसान संगठन के बीच बातचीत के बाद रेलवे ट्रैक खाली करने और रेल सेवा शुरू होने पर सहमति बनी है। बता दें कि पंजाब में कृषि बिल के खिलाफ किसान संगठन करीब पौने दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं, जिसकी वजह से राज्य में रेल सेवाएं ठप हैं। हालांकि, पंजाब के किसान संगठन ने 15 दिनों के लिए ही यात्री ट्रेन सेवा बहाल करने की सहमति दी है। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि अगर कृषि बिल वापस लेने की मांग पर विचार नहीं किया गया तो दोबारा आंदोलन शुरू करेंगे।
किसान संगठन के सोमवार से पंजाब के तमाम रेलवे ट्रैकों को खाली करने पर राजी होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से राज्य में रेल सेवाएं बहाल करने का अनुरोध किया। रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि जल्द ही पंजाब में ट्रेन सेवाओं को बहाल किया जाएगा। ट्रेन संचालन की अनुमति मिलने के बाद रेलवे तैयारी में जुट गया है। रेलवे ने कहा कि पंजाब में ट्रेन सर्विस शुरू करने से पहले जरूरी मेंटेनेंस और चेकिंग का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि कृषि कानून के खिलाफ करीब पौने दो महीने से पंजाब में किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान आंदोलन के कारण राज्य में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है। आंदोलनकारी किसानों के रेल परिसर, प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक समेत कई जगहों पर डटने की वजह से ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा था। पंजाब में किसानों के विरोध-प्रदर्शन के कारण रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
रीजनल नार्थ
पंजाब में फिर बहाल होगा रेल यातायात, ट्रैक पर दौड़ेंगी ट्रेनें-मालगाड़ियां