YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पाक ने एफ-16 मार गिराने के भारत के दावों को फिर से नकारा

पाक ने एफ-16 मार गिराने के भारत के दावों को फिर से नकारा

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर एफ-16 विमान मार गिराने के भारत के दावों को खारिज करते हुए कहा कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की बात को छुपाया नहीं जा सकता। आज की दुनिया में ऐसा संभव नहीं है क्योंकि मोटरसाइकिल भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो सभी को पता चल जाता है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले के अगले दिन 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के मिग-21 ने अमरीका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। हालांकि, पाकिस्तान लगातार भारतीय वायुसेना के दावों से इंकार करता रहा है। उसका कहना है कि दोनों देशों के बीच कई सप्ताह चले तनाव दौरान किसी लड़ाकू विमान को नुक्सान नहीं पहुंचा। पाकिस्तान दावा करता है कि उसने भारतीय वायुसेना के 2 विमान मार गिराए हैं लेकिन भारत इन दावों से इंकार करता है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने रावलपिंडी में कहा, ‘‘हमने भारत के 2 लड़ाकू विमान मार गिराए। पूरी दुनिया ने उसका मलबा देखा लेकिन आप (भारत) अभी भी दावा करते हैं कि उन 2 में से एक विमान हमारा था और हमारा एक पायलट मारा गया।’’

Related Posts