YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

क्रिकेट बोर्ड के फैसले से निराश हैं हेल्स

क्रिकेट बोर्ड के फैसले से निराश हैं हेल्स

बल्‍लेबाज एलेक्‍स हेल्‍स इंग्‍लैंड टीम से निकाले जाने के बाद क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं पर बरसे हैं। हेल्स ने कहा कि जिस प्रकार बोर्ड ने उन्हें बाहर किया है वह निराशाजनक है जबकि उन्‍होंने लगातार कई मौकों पर अपने बर्ताव के लिए टीम और बोर्ड के अधिकारियों से माफी मांगी। उन्‍होंने प्रत्‍येक कदम पर सभी बातों का पालन किया और इसके बदले उन्‍हें यह भरोसा दिया गया कि विश्व कप टीम में उनके चयन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं इसके विपरीत इस गोपनीय मसले को सार्वजनिक किया गया। इससे पहले पूर्व खिलाड़ियों और प्रशंसकों की आलोचना के बाद बोर्ड ने हेल्स को बाहर कर दिया था। अपने बयान में बोर्ड ने कहा कि यह फैसला टीम में सही माहौल बनाने और किसी भी तरह के भ्रम को दूर करने के लिए किया गया। यह फैसला टीम के चयनकर्ताओं, कोच ट्रेवर बेलिस और कप्‍तान ईयान मॉर्गन की सहमति से हुआ। हेल्स को ड्रग्‍स लेते पकड़ा गया था। इसके बाद उनपर 21 दिन के लिए प्रतिबंध भी लगा। पहले बोर्ड ने कहा था कि निजी कारणों से उन्होंने नाम वापस लिया पर मीडिया में बात आने के बाद बोर्ड को उन्हें बाहर करना ही पड़ा।  क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्‍टर एश्‍ले जाइल्‍स ने कहा कि हमने इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के आसपास अच्‍छा माहौल बनाने का प्रयास किया है हालांकि यह भी कहा कि यह एलेक्‍स के करियर का अंत नहीं है। ईसीबी उनकी सहायता करता रहेगा। 

Related Posts