मुंबई, । देश में त्योहारों के बीतने के बाद से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब एक बार फिर महाराष्ट्र में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. दरअसल रविवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने यह बात कही. पवार ने कहा है कि हम संबंधित विभागों से बातचीत कर रहे हैं. फिलहाल दो तीन दिन स्थिति की समीक्षा करेंगे. उप मुख्यमंत्री पवार ने कहा कि दिवाली पर हमने काफी भीड़ देखी. गणेश चतुर्थी के समय भी हमने काफी भीड़ देखी. उन्होंने कहा कि हम अगले 2-3 दिन तक स्थिति की समीक्षा करेंगे और उसके बाद आगे लॉकडाउन लगाने के बारे में फैसला करेंगे. पवार ने कहा कि दिवाली के समय, बहुत भीड़ थी ऐसा लग रहा था जैसे कि कोरोना भारी भीड़ से अपने आप मर जाएगा. अब ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में फिर लग सकता है लॉकडाउन, समीक्षा के बाद करेंगे फैसला-अजित पवार