सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का केरियर उतार चढ़ाव से भरा रहा है। विश्व कप के लिए वह भारतीय टीम में शामिल हैं लेकर अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो कभी वह लगातार रन बनाते हैं जबकि कई बार उनका बल्ला लंबे समय तक खामोश रहता है। इस बारे में धवन ने कहा, ' कई चीजों को लेकर अब उनके मन में ज्यादा सवाल नहीं हैं।' धवन ने कहा, 'मैंने बस अपना सोचने का तरीका बदला है। बस यह इसी का परिणाम है। मेरे दिमाग में बस यही है कि मुझे तेजी से रन बनाने हैं। मुझे पता है कि मुझे कौन से शॉट खेलने हैं और कहां पर किस तरह का खतरा उठाना है।' विश्व कप से पहले धवन का इस प्रकार सकारात्मक रुख में आना टीम के लिए सुखद संकेत माना जा रहा है हालांकि उन्हें टी20 प्रारुप के बाद अपने को 50 ओवर के प्रारुप में ढालना होगा। यह उनके लिए यह कोई नई बात नहीं है। धवन ने कहा, 'रोहित, विराट और मैं पिछले 5-6 सालों से लगातार इस प्रकार अपने को ढ़ाल रहे हैं। तो इसमें कुछ भी बदलने नहीं जा रहा है। हमने कई शतक बनाए हैं, कई सारे रेकॉर्ड्स तोड़े हैं और हम सभी जानते हैं कि यह कैसे करना है।'