मुम्बई । धनशोधन के मामले में महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक से जुड़े परिसर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने आरोप लगाया कि शिवसेना नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के एक साल पूरा होने पर जब भाजपा को यह अहसास हो गया कि राज्य में उसके लिए सरकार गठन दूर की कौड़ी है तब वह सत्ता का दुरूपयोग करने लगी है।
उन्होंने कहा जिस तरह अघाड़ी सरकार को आम लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे विपक्षी खेमे में निराशा छा गयी है। अपनी उपस्थिति में भाजपा नेता जयसिंह गायकवाड़ के राकांपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ यह (सरनाईक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई) इस बात का संकेत है।''
राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘‘ एक साल बीत जाने के बाद भी महाराष्ट्र में सत्ता (भाजपा के लिए) दूर की कौड़ी है। यह अहसास होने पर, (केंद्र में) जो सत्ता हाथ में है उसका दुरूपयोग किया जा रहा है। और कुछ नहीं है।''
रीजनल वेस्ट
हताशा में भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करने लगी है - शिवसेना विधायक पर कार्रवाई पर बोले पवार