शिमला । हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बाद शीत लहर चलने से तापमान में भारी गिरावट आई है। ऐसे में लोग आग का सहारा ले रहे हैं। वहीं, बाहर से आने वाले सैलानी यहां बर्फबारी का भी मजा लेते दिखाई दे रहे हैं। मगर, स्थानीय लोगों ने अब ठंड के कारण घर से निकलना कम कर दिया है। नूरपूर ब्लाक के पंजाब से सटे सुलियाली गांव में शीतलहर से बचाव करने के लिए दुकानदार आग जला कर बैठे हैं। शीतलहर के कारण बढ़ी सर्दी के चलते लोग बाजारों में कम आ रहे हैं, जिसके कारण काम भी कम होता जा रहा है। बता दें कि शिमला में न्यूनतम तापमान 7.1 और अधिकतम 9.9 दर्ज किया गया। इसके साथ ही कुल्लू के भुंतर में 7.0, 12.9, किन्नौर के कल्पा में 1.4 डिग्री, 4.6 धर्मशाला में 6.2 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है।
रीजनल नार्थ
हिमाचल के तापमान में आई भारी गिरावट, लोग ले रहे आग का सहारा