YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बीएमडब्ल्यू की कार से भी तेज है इन 'सस्ती' बाइक्स की रफ्तार

बीएमडब्ल्यू की कार से भी तेज है इन 'सस्ती' बाइक्स की रफ्तार

 हाल के दिनों में आई कम दाम वाली परफॉर्मेंस बाइक्स ने देश में मोटरसाइकलिंग का एक नया वर्ग तैयार कर दिया है। मार्केट में ऐसी कई परफॉर्मेंस बाइक्स हैं, जिन्हें उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से बजट या सस्ती बाइक कहा जा सकता है। स्पीड के मामले में ये बाइक्स काफी तेज हैं। इनमें से कई बाइक्स तो रफ्तार के मामले में बीएमडब्ल्यू  3-सीरिज 320डी को भी पीछे छोड़ सकती हैं। यह कार मात्र 7.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। जो इससे भी कम समय में से 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं। टीव्हीएस की पॉप्युलर अपाचे सीरीज की इस दमदार बाइक के इंजन को बीएमडब्ल्यू और टीवीएस ने मिलकर बनाया है। इसमें 312.2सीसी का इंजन है, जो 34 बीएचपी का पावर और 27.3 एनएमटॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह धांसू बाइक मात्र 7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी कीमत 2.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
बीएमडब्ल्यू जी310आर कंपनी की दुनिया में सबसे सस्ती बाइक है। इसमें 312सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है,जो 34 बीएचपी का पावर और 27.3 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक मात्र 6.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख है। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक देश की सबसे सस्ती पैरलल-ट्विन इंजन वाली बाइक है। बाइक 648 सीसी का इंजन 47 बीएचपी का पावर और 52 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। यह बाइक मात्र 6.5 सेकंड में 0 से 100 किलामीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.50 लाख है। यह बाइक इंटरसेप्टर 650 का कैफे रेसर वर्जन है। इसका प्लैटफॉर्म और इंजन इंटरसेप्टर 650 वाला ही है। यह बाइक भी 6.5 सेकंड में 0 से 100 किलामीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.65 लाख रुपये है।

Related Posts