नेटफ्लिक्स की आगामी थ्रिलर ‘मिसेज सीरियल किलर’ के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज डिजिटल मीडियम में कदम रखने जा रही हैं। स्ट्रीमिंग सर्विस ने यह घोषणा की। जैकलीन ने भी ट्वीटर के जरिए अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए लिखा, ‘‘यह घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है कि मेरा नेटफ्लिक्स ओरिजनल ‘मिसेज सीरियल किलर’ जल्द आने वाला है। यह काफी मजेदार होने वाला है।’’ ‘मिसेज सीरियल किलर’ के साल के अंत में रिलीज होने की संभावना है। इस फिल्म को फराह खान प्रोड्यूज करेंगी, जबकि इसका निर्देशन उनके पति शिरीष कुंदर करने वाले हैं। फराह ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘जैकलीन हमारी फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं, जिसे लेकर हम काफी रोमांचित हैं। मैं और शिरीष इसे लेकर काफी उत्साहित हैं, इसके साथ ही हम दर्शकों के लिए कुछ नया और अनपेक्षित लेकर आने की तैयारी में हैं।