YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को दिए 50 हजार पीपीई किट  -दे चुका है 10 लाख से अधिक मेडिकल गाउन तथा छह लाख से अधिक एन-95 मास्‍क 

 ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को दिए 50 हजार पीपीई किट  -दे चुका है 10 लाख से अधिक मेडिकल गाउन तथा छह लाख से अधिक एन-95 मास्‍क 

लखनऊ। ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को स्वास्थ्यकर्मियों के उपयोग के लिए 50 हजार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट बुधवार को भेट किए। वायरस के संक्रमण से बचाने में सहायक ये किट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां उनके सरकारी आवास पर एक कार्यक्रम में प्रदान किए गए। एक बयान के अनुसार फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों ने बुधवार को परमार्थ संगठन 'गिव इंडिया फाउंडेशन' के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को कोविड-19 से सुरक्षा के लिए 50 हजार पीपीई किट प्रदान किए।
  उत्तर प्रदेश सरकार के साथ इस भागीदारी पर फ्लिपकार्ट के रजनीश कुमार ने कहा फ्लिपकार्ट उत्तर प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम राज्य सरकार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिव इंडिया के सहयोग से राज्य सरकार को 50,000 पीपीई किट दिए गए हैं, जिसके इस्‍तेमाल राज्य के स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस की महामारी में मरीजों की सेवा के दौरान खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कर सकेंगे। बयान में कहा गया कि इससे पहले भी फ्लिपकार्ट उत्तर प्रदेश सरकार को कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए 50,000 से अधिक पीपीई किट और एन-95 मास्‍क दान कर चुका है। बयान के मुताबिक देश भर में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए फ्लिपकार्ट अब तक 10 लाख से अधिक मेडिकल गाउन तथा छह लाख से अधिक एन-95 मास्‍क दे चुका है। 
 

Related Posts