YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पंजाब में 1 दिसंबर से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू

पंजाब में 1 दिसंबर से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली । कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी शहरों और गांवों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। यह नाइट कर्फ्यू 1 दिसंबर से लागू होगा। आपको बता दें कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर का संकेत मिलते ही कई राज्यों ने रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया। गुजरात का अहमदाबाद पहला ऐसा शहर बना जहां रात्रि प्रतिबंध लागू किए गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि नियमों को तोड़ने वाले लोगों को 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा। इतना ही नहीं सभी होटल, रेस्तरां और विवाह स्थल रात 9:30 बजे बंद हो जाएंगी। 15 दिसंबर को हालातों की समीक्षा की जाएगी। पंजाब में मंगलवार को कुल 22 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक 4,653 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है जबकि 614 नए मामले आने के साथ राज्य में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,665 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को जिन लोगों की मौत हुई, उनमें पटियाला और संगरूर के चार-चार मरीज शामिल थे। 
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मंगलवार को कोविड-19 टीका वितरण रणनीति पर चर्चा करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उनके मीडिया सलाहकार ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 की जांच करवाई और उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया सलाहकार ने ट्वीट कर कहा था कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोविड टीकाकरण वितरण रणनीति को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि वह पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं। डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने कोविड की जांच करवायी और रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 

Related Posts