बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने आखिर ऐसा क्या कर दिया है कि उन्हें कैमरों के सामने जाने से डर लग रहा है और वो अपना मुंह छिपाते दिख रहे हैं। जी हॉं कार्तिक जब हाल ही में सारा अली खान के घर के बाहर स्पॉट कीए गए तो उन्होंने अपने चेहरे को छुपाने की भरसक कोशिश की। कैमरे से नजर बचाते और अपने आपको छिपाते कार्तिक कुछ यूं नजर आए मानों उनकी चोरी पकड़ी गई हो। सूत्रों की मानें तो कैमरे को कार्तिक ने जैसे ही देखा उन्होंने अपना चेहरा छुपाने की भी कोशिश की। बहरहाल सारा के घर की तस्वीर देखकर मालूम चलता है कि कार्तिक ने उस समय ब्लैक कलर का ट्रैकसूट पहन रखा था। अब वही तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कार्तिक के छिपने का राज खोलते हुए बताया जा रहा है कि जब से सारा ने टीवी के पापुलर शो कॉफी विद करण में इस बात का खुलासा किया है कि वो कार्तिक को डेट करना चाहती हैं, तभी से कार्तिक इस तरह से छुपते-छुपाते फिर रहे हैं, कहीं कोई उन्हें स्पॉट न कर ले और फिर नई कहानी बन जाए। बहरहाल फैंस को कार्तिक का यूं छुपते-छुपाते सारा अली से मिलने पहुंचना भी अच्छा लग रहा है।
एंटरटेनमेंट
यूं चेहरा क्यों छुपा रहे हैं कार्तिक आर्यन