अपने जमाने के मशहूर क्रिकेटर कपिल देव जिनकी कप्तानी में भारत विश्वविजेता बना था को लेकर एक फिल्म बनाई जा रही है। इस प्रकार 1983 वर्ल्ड कप की जीत पर बन रही फिल्म 83 में कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह निभाते नजर आएंगे। खास बात यह है कि रणवीर गली बॉय की सफलता के बाद 83 की तैयारी में पूरी तरह से जुट गए हैं। बताया जाता है कि फिल्म निर्देशक कबीर खान को स्टारकास्ट के चयन में खासी मशक्कत करनी पड़ी। ऐसे में एक साक्षात्कार के दौरान कपिल देव ने भी खुलासा किया कि उन्हें फिल्म की स्टारकास्ट चुनने का अवसर नहीं मिल सका है। फिर भी रणवीर सिंह एनर्जी से भरपूर हैं, इसलिए वो फिल्म को 100 प्रतिशत से ज्यादा देंगे। इसी के साथ कपिल ने रणवीर पर जहां भरोसा जतलाया वहीं उन्होंने कहा कि पूरी टीम फिल्म 83 को सफल बनाएगी। जहां तक फिल्म रिलीज का सवाल है तो यह अगले साल 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आएगी।
एंटरटेनमेंट
कपिल देव को है रणवीर पर भरोसा