चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि लोग कई बार तिल का ताड़ बना लेते हैं। उन्होंने सिद्धू की मंत्रिमंडल में वापसी को खारीजकारते हुए कहा, 'नवजोत जी मुझसे मिलना चाहते थे तो मैंने कहा-जरूर, आइए साथ लंच करते हैं। मैं इस तरह से कई सहयोगियों को लंच पर बुलाता हूं जो मुझसे मिलना चाहते हैं। मैंने उन्हें इसी तरह आमंत्रित किया। वे आए, हम करीब एक घंटे तक साथ बैठे और ढेर सारी बातें की। हमने क्रिकेट के बारे में बातें कीं।'
बुधवार को मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट किया था कि दोनों नेताओं ने अमरिंदर सिंह के आवास पर करीब एक घंटा साथ बिताया और विभिन्न मामलों पर विचार साझा किए।
अमरिंदर सिंह की 'कप्तानी' वाली पंजाब सरकार में सिद्धू मंत्री बनाए गए थे थे लेकिन उन्होंने पिछले साल पद छोड़ दिया था। मुख्यमंत्री अमरिंदर ने पिछले साल मई में सिद्धू पर स्थानीय सरकार विभाग को ‘‘सही तरीके से नहीं संभाल'' पाने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि इसके कारण 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने शहरी इलाकों में ‘‘खराब प्रदर्शन'' किया। इसके बाद से दोनों नेताओं के संबंधों में तनाव पैदा हो गया था। मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान सिद्धू से अहम विभाग ले लिए गए थे, जिसके बाद उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था और वह कांग्रेस की सभी गतिविधियों से दूर हो गए थे।
रीजनल नार्थ
नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात सामान्य थी - अमरिंदर सिंह