अभी जो लोग समझ रहे थे कि पीएम मोदी ही रिलीज के लिए अटकी हुई है तो उन्हें बतला दिया जाना उचित होगा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बायोपिक फिल्म 'बाघिनी' के ट्रेलर पर रोक लगाने के उपरान्त ही चुनाव आयोग ने फिल्म रिलीज पर भी रोक लगाने का काम कर दिया है। दरअसल चुनाव आयोग ने फिल्म निर्माओं से कहा है कि वो इस चुनाव आचार संहिंता तक फिल्म को रिलीज न करें। गौरतलब है कि फिल्म 3 मई को रिलीज की जाने की बात सामने आई थी। इस बायोपिक को राजनीति से जोड़ते हुए भाजपा ने इसके रिव्यू की मांग भी कर रखी थी। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट भी तलब की थी, क्योंकि भाजपा ने अपने शिकायती पत्र में कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बनी बायोपिक 'बाघिनी' को भी उसी तरह से चुनाव आयोग देखे जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक को देखा गया था। वैसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बायोपिक से उनका किसी भी तरह से संबंध होने से साफ इंकार किया है और इस तरह की खबरों को बकवास करार दिया है, लेकिन इससे क्या, क्योंकि एक ओर बायोपिक तो चुनाव के चलते रिलीज के लिए अटक ही गई है।
एंटरटेनमेंट
एक और बायोपिक अटकी