YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पीबीएल एक साल तक स्थगित 

पीबीएल एक साल तक स्थगित 

नई दिल्ली ।  कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) का छठा चरण अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह लीग दुनिया के सबसे बड़ी ईनामी राशि वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट में से एक है जिसका आयोजन दिल्ली, मुंबई और पुणे में दिसंबर के अंतिम हफ्ते में कराया जाना था। लेकिन भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) लीग का आयोजन कराने वाले अधिकारिक लाइसेंसधारी स्पोर्ट्जलाइव ने मौजूदा हालात को देखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला किया। आयोजक छठे सत्र का आयोजन अगले साल कराना चाहते हैं। स्पोर्ट्जलाइव के प्रबंध निदेशक प्रसाद मंगीपुडी ने कहा ‘‘हम पिछले पांच वर्षों से दिसंबर-जनवरी की विंडो हासिल करने में भाग्यशाली रहे लेकिन कोविड-19 ने जिंदगी बदल कर रख दी है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी 31 दिसंबर तक प्रतिबंधित है इसलिये यह भी एक समस्या है। हमें ऐसे समय में खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में सोचना होगा।’’ पीबीएल एक लोकप्रिय वैश्विक बैडमिंटन लीग है जिसमें छह फ्रेंचाइजी टीमें घरेलू और विपक्षी टीम के आधार पर एक दूसरे से खेलती है। टूर्नामेंट का पांचवां चरण इस साल 20 जनवरी से नौ फरवरी तक चार शहरों में कराया गया था। मंगीपुडी को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा पाबंदियों में राहत दी जायेगी और कोविड-19 के टीके की घोषणा के साथ अगले साल चीजें बेहतर होंगी।
 

Related Posts