YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

चाय वाले की 2 बेटियों ने ‎पिता की बढ़ाई शान, हिमाचल पुलिस में हुई भर्ती

चाय वाले की 2 बेटियों ने ‎पिता की बढ़ाई शान, हिमाचल पुलिस में हुई भर्ती

धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह धर्मशाला के दीक्षांत समारोह में दो सगी बहनें और दो भाई ने चर्चा का केंद्र बन गए। दरअसल, चाय वाले की दो बे‎टियों की पु‎लिस में भर्ती हो गई है। इन दोनों सगी बहनों ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है और अब इन्हें हिमाचल पुलिस विभाग में शामिल कर लिया गया है। वहीं, एक और परिवार से दो सगे भाइयों ने भी ट्रेनिंग के बाद खाकी पहनी है। बताया गया गया ‎कि मंडी जिले के द्रंग के पास मैगल गांव से श्याम लाल और काजो देवी के घर जन्मी सुमन और शालू  पुलिस में एक साथ भर्ती हुईं हैं। पिता श्याम लाल गांव में ही चाय की दुकान चलाते हैं। इलाके के लोगों और परिजनों ने दोनों बहनों की कामयाबी पर खुशी जताई है। मंडी जिले के गांव बरोट के रहने वाले साहिल और अमित भी सगे भाई हैं। दोनों एक साथ हिमाचल पुलिस में भर्ती हुए और दोनों का पुलिस प्रशिक्षण भी एक साथ ही पीटीसी डरोह में हुआ। इनके पिता प्रेम चंद निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। पासिंग आउट परेड समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी शिरकत की है। इस दौरान आरक्षी निशांत कौंडल को बेस्ट ऑल राउंडर के खिताब से नवाजा गया है।
 

Related Posts