
मुंबई, । एक बार फिर फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अपना सियासी सफर शुरू करने जा रही हैं. अब वह शिवसेना का दामन थामने वाली हैं. बताया जा रहा है कि वह आज सोमवार को शिवसेना में शामिल होंगी. शिवसेना में उनके शामिल होने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. दरअसल महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार ने राज्यपाल के कोटे से जो विधान परिषद के १२ सदस्यों के नामों की सूची राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा है उसमें शिवसेना के कोटे से उर्मिला मातोंडकर का नाम है. मालूम हो कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का महा विकास अघाड़ी गठबंधन है. तीनों ही पार्टियों के चार-चार नेताओं का नाम राज्यपाल के पास भेजा गया था. एनसीपी ने एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी, यशपाल भिंगे और आनंद शिंदे का नाम भेजा है, जबकि कांग्रेस ने रजनी पाटिल, सचिन सावंत, मुझफ्फर हुसैन और अनिरुद्ध वनकर का नाम भेजा है. वहीं शिवसेना ने उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितीन बानगुडे पाटिल का नाम भेजा है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उर्मिला शिवसेना का दामन थाम सकती हैं. गौरतलब हो कि उर्मिला मातोंडकर पहेल भी सियासी पारी खेल चुकी हैं. वह 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं. कांग्रेस ने उन्हें उत्तर मुंबई से टिकट दिया था. लेकिन भाजपा के गोपाल शेट्टी ने उन्हें चुनाव में हराया था.