YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 बॉर्डर पर किसानों को नहाने-धोने का संकट, मोबाइल टॉयलेट की मांग

 बॉर्डर पर किसानों को नहाने-धोने का संकट, मोबाइल टॉयलेट की मांग

नई दिल्ली । 3 दिनों से पंजाब और हरियाणा से आकर दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों को नहाने-धोने व नित्य क्रिया करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में किसानों ने सरकार से ;बुराड़ी के निरंकारी मैदान की तर्ज पर बॉर्डर पर भी पानी के टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, स्वास्थ्य आदि सुविधाओं का इंतजाम कराने की मांग की है।बॉर्डर पर पहुंचे किसानों के पास कई महीनों तक खाने-पीने का राशन तो मौजूद है। लेकिन उन्हें यहां पर नहाने और पीने के लिए बड़ी मुश्किल से पानी उपलब्ध हो पा रहा है।गौर करने वाली बात यह है कि टीकरी और सिंघू बॉर्डर पर इस वक्त भारी संख्या में किसान मौजूद हैं। पिछले तीन दिनों से यह सभी सड़कों और आसपास की एकांत जगहों पर नित्य क्रिया के लिए जा रहे हैं। किसानों के पास ऐसा करने के अलावा यहां दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है। लेकिन यदि ऐसा आगे भी जारी रहा तो बॉर्डर के आसपास के स्थानीय लोगों को भारी गंदगी की समस्या झेलनी पड़ जाएगी।
वहीं राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उडने से भी कोई नहीं रोक पाएगा। सतपाल सिंह ने कहा कि सरकार बॉर्डर पर ही किसानों के लिए मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम करवाए। उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिन से किसान पास में स्थित दोनों पेट्रोल पंप पर बने टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन शनिवार को पेट्रोल पंप पर यह सुविधा बंद हो जाने के कारण किसानों की समस्या बढ़ गई है। बूटा सिंह ने कहा कि यदि सरकार बुराड़ी मैदान में मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम करवा सकती है तो बॉर्डर पर क्यों नहीं। वहीं मंजीत सिंह ने कहा कि चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़े, जब तक सरकार उनकी बातें नहीं मानती वह बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे।
 

Related Posts