अब आप मेसैजिंग एप व्हाट्सएप पर सामान भी खरीद सकेंगे। व्हाट्सएप पर यूजर को अपने पसंदीदा ब्रांड और बिजनेस पर शॉपिंग करने का फीचर मिलेगा। इसकी घोषणा फेसबुक ने एफ8 एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान की है। फेसबुक ने बताया कि वह किस तरह व्हाट्सएप को बिजनेस के लिए बेहतर बनाने की योजना पर काम कर रहा है। साथ ही फेसबुक ने मैसेंजर एप का डेस्कटॉप वर्जन भी लॉन्च किया, जो इस साल के अंत तक विंडोज और मैक ओएस के लिए उपलब्ध होगा। फेसबुक ने कहा कि यह उपभोक्ताओं और किसी बिजनेस के बीच चैटिंग के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा।
- इस साल के अंत तक एप में फीचर जोड़ा जाएगा
फेसबुक का कहना है, 'इस फीचर की मदद से बिजनेस न सिर्फ अपना काम उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकेंगे, बल्कि उनकी पसंद भी जान पाएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सएप पर यह फीचर किस तरह काम करेगा और अभी हो रही टेस्टिंग के बाद इस साल के अंत तक यह फीचर एप में जोड़ दिया जाएगा।फेसबुक आने वाले समय में तेजी से कई बिजनेस संबंधी फीचर मैसेजिंग एप में लाने वाला है और व्हाट्सएप पेमेंट्स भी आधिकारिक रूप से बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बीते दिनों इसपर कहा था, 'हमारा एक टेस्ट फीचर भारत में व्हाट्सएप (पेमेंट्स) के लिए चल रहा है। व्हाट्सएप पर ही सीधे शॉपिंग फीचर का जहां कई यूजर इंतजार कर रहे हैं, फेसबुक एक विकल्प लाया है जिसकी मदद से बिजनेस अपना उत्पाद कैटलॉग व्हाट्सएप चैट में ही एड कर सकेंगे। नए फीचर के साथ, व्हाट्सएप यूजर्स किसी बिजनेस ब्रांड के साथ चैट करने पर उसका कैटलॉग देख सकेंगे।
इकॉनमी
व्हाट्सएप पर कर सकेंगे ऑनलाइन खरीदारी