जयपुर । परिचालन में देरी के लिए बदनाम रही एयर इंडिया ने इस बार उड़ान में देरी कर चार जिंदगियां बचा ली हैं। दरअसल, शनिवार को एयरलाइन ने जयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने में जानबूझकर देरी की ताकि अंगदान कर चुकी एक मृत महिला के अंगों का वितरण दिल्ली के चार गंभीर मरीजों को किया जा सके। 48 वर्षीय महिला के किडनी, लिवर और फेफड़े दान किए गए हैं।
एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि इन अंगों को भेजने के लिए एयर इंडिया व जयपुर एयरपोर्ट के अफसरों से बात करके विमान को 15 मिनट के लिए रुकवाया गया और तीनों अंग सही समय पर दिल्ली पहुंचा दिए गए। अधिकारी ने कहा, जयपुर के एक निजी अस्पताल में लगभग 30 मिनट में डॉक्टरों की एक टीम ने पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर फेफड़े, किडनी और लिवर प्रत्यारोपित कर अधिकारियों तक पहुंचाया। फिर विमान ने रात 9.28 बजे उड़ान भरी।
एयरलाइंस एयर की सीईओ हरप्रीत एडी सिंह ने अपनी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, हमें खुशी है कि हम इस जीवन रक्षक उड़ान का हिस्सा बने। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य व्यवसाय और सामाजिक जिम्मेदारी के लक्ष्यों को पूरा करते हुए एक सुरक्षित और कुशल संचालन के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।
रीजनल नार्थ
एयर इंडिया के विमान में जानबूझकर किए गए 15 मिनट के विलंब से बची चार लोगों की जिंदगी