YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट से छह सप्ताह के लिए जमानत अवधि बढ़ाने की मांग की

शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट से छह सप्ताह के लिए जमानत अवधि बढ़ाने की मांग की

बीमार चल रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर उपचार के लिए छह सप्ताह जमानत अवधि बढ़ाने की मांग की है। शरीफ ने कहा अगर उनकी याचिका खारिज की गई तो उससे उन्हें अपूरणीय क्षति होगी।  सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को अल अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में शरीफ की सजा को निलंबित कर दिया था और उन्हें छह हफ्ते के लिए जमानत प्रदान की थी, लेकिन शर्त यह रखी थी कि इस अवधि में वह पाकिस्तान से बाहर नहीं जाएंगे। उनकी जमानत 7 मई को खत्म हो रही है, जिसे उन्होंने बढ़ाने की मांग की है। नवाज ने 26 मार्च के आदेश की अपनी समीक्षा याचिका पर फैसला होने तक इसे बढ़ाने की मांग करते हुए देश से बाहर जाने की अनुमति मांगी है। पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री ने उपचार के लिए विदेश जाने के लिए शीर्ष अदालत से अनुमति मांगी थी। 

Related Posts