YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा 35 फीसदी बढ़ा

अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा 35 फीसदी बढ़ा

साल दर साल आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स के मुनाफे में 35% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 2018 की समान तिमाही में 514 करोड़ रुपए के मुकाबले कंपनी ने 695 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। इस दौरान अबुजा सीमेंट्स की शुद्ध आमदनी भी 6,314 करोड़ रुपये से छह फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,694 करोड़ रुपए हो गई। आमदनी और मुनाफे में वृद्धि के बावजूद प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी के नतीजों को मात्रा (सीमेंट बिक्री) को छोड़ कर हर मामले में निराशाजनक बताया है। कंपनी का एबिटा 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 997 करोड़ रुपए और एबिट मार्जिन 100 आधार अंक घट कर 14.9 फीसदी रह गया। साथ ही अंबुजा सीमेंट्स का प्रति टन एबिटा भी 29.4 फीसदी की गिरावट के साथ 576 रुपए प्रति टन रह गया। इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स की सीमेंट बिक्री 2.4 फीसदी वृद्धि के साथ 63.7 लाख टन रही।

Related Posts