
सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ 4 दिसंबर से शुरु हो रही टी20 क्रिकेट सीरीज में नये डिजाइन वाली एक विशेष जर्सी में उतरेगी। इस जर्सी को देशज जर्सी नाम दिया गया है क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों (देशज) के सम्मान में पहनी जा रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने देशज निवासियों के योगदान को याद करते हुए ही नये डिजाइन की यह जर्सी तैयार करवाई है। सीए ने पिछले महीने ही इस जर्सी के डिजाइन का अनावरण किया था, जिसे एसिक्स और दो देशज महिलाओं (आंटी फियोना क्लार्क और कर्टनी हाजेन) ने तैयार किया था। फियोना दिवंगत क्रिकेटर ‘मास्किटो’ कजेंस की वंशज हैं, जो 1868 में इंग्लैंड का दौरान करने वाली टीम में देशज खिलाड़ी थे। यह डिजाइन देशज मूल के पूर्व, वर्तमान और भविष्य के खिलाड़ियों को समर्पित है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने भी इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में ऐसी ही एक जर्सी पहनी थी।