कोलकाता। अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी सरकार ने एक बड़ी योजना लागू की है। द्वारे सरकार स्कीम के जरिए बंगाल सरकार हर घर तक पहुंचने की कोशिश करेगी। स्कीम में पंचायत, वार्ड लेवल पर फोकस किया गया है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में बीजेपी जोर लगा रही है। ऐसे में बीजेपी की रणनीति को काउंटर करने के लिए इस योजना को अहम माना जा रहा है। द्वारे सरकार योजना के तहत राज्य सरकार की कई स्कीम्स को शामिल किया गया है। जिसके तहत राशन कार्ड, उससे जुड़े बदलाव को घर बैठे पूरा किया जा सकेगा। आदिवासी, तापिस समुदाय के बच्चों को 800 रुपये सालाना की स्कॉलरशिप मिलेगी।
बंगाल के चीफ सेक्रेटरी अल्पान बंदोपाध्याय ने कहा, 'जो भी एसओपी बताए गए हैं उनका पालन करें। अपने कागजात को साझा करें। इस योजना के तहत अब लोगों को घर बैठे ही जाति से जुड़े सर्टिफिकेट मिल जाएंगे।' इस स्कीम में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग जिनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है। बंगाल सरकार उन्हें घर बैठे 1000 रुपये महीना देगी। सरकार की ओर से जल्द ही इसकी प्रक्रिया को समझा दिया जाएगा। मोबाइल फोन के जरिए लोग वार्ड लेवल तक में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इस मौके पर टीएमसी ने कहा कि हमारी नेत्री व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आदर्श व सिद्धांत शुरू से ही मां-माटी-मानुष की सेवा करना रहा है। शांति-सद्भाव और विकास के द्वारा मां-माटी-मानुष की सेवा ही हमारा परम कर्तव्य है, परम धर्म है।
रीजनल ईस्ट
अब घर-घर पहुंचेगी ममता सरकार, लॉन्च हुई द्वारे सरकार स्कीम -बीजेपी की रणनीति को काउंटर करने के लिए सक्रिय हुई टीएमसी