प्रांतवाद के नाम पर दूसरे राज्यों से आए लोगों को परेशान करने वालों को बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीधा जवाब दिया. मोदी ने कहा कि देश में कहीं भी किसी को भी काम करने का अधिकार संविधान ने दिया हैं. बिहार के लोग ईमानदार एवं मेहनती हैं. बिहारियों ने अगर काम करना बंद कर दिया तो कारोबार ठप्प हो जाएगा. नागपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपनी रोटी सेंकने के लिए प्रांतवाद का बखेड़ा खड़ा करते हैं. मराठी मानुस बिहारियों का सम्मान करता है. मुंबई में बसे बिहारियों के विरोध की भाषा बोलने वाले राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि बिहार का आदमी ईमानदार और मेहनती होता है. प्रांतवाद के नाम पर किसी का हक, किसी की रोजी-रोटी नहीं छिनी जा सकती है. उप-मुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नियम हो सकते हैं लेकिन ठेला चलाने में कैसी पाबंदी..?