पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान का चयन करने के लिए सलाहकार समिति को केवल एक दिन का ही समय दिया था। लक्ष्मण ने यह जवाब बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन के नोटिस का जवाब देते हुए दिया है। लक्ष्मण ने अपने पत्र में कहा है कि सीओए ने दिसंबर, 2018 में सलाहकार समिति को महिला टीम का कोच चुनने के लिए केवल 24 घंटे दिए थे। लक्ष्मण की ओर से इस बात का खुलासा करने पर सीओए की सदस्य डायना इडुल्जी के सीओए अध्यक्ष विनोद राय और बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी से उस समय किए गए वो सवाल एक बार फिर सामने आ गये हैं, जिसमें इडुल्जी ने राय से पूछा था कि महिला टीम का कोच नियुक्त करने के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों की जा रही है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इडुल्जी ने जो पक्ष लिया था उसे लक्ष्मण के पत्र से बल मिलता है और यह एक बार फिर बताता है कि सीओए ने किस तरह महिला टीम का कोच नियुक्त करने में गैर-पेशेवर रैवया अपनाया। साथ ही कहा कि सीओए महान खिलाड़ियों के साथ किस तरह का बर्ताव कर रही है। यह भी सामने आ गया है।