YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

हिमाचल में नवंबर में बर्फबारी ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, जमकर गिरी बर्फ -कल्पा में 64.6, केलांग में 57, खदराला में 51.6 और मनाली में 12 सेंटीमीटर बर्फबारी 

हिमाचल में नवंबर में बर्फबारी ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, जमकर गिरी बर्फ -कल्पा में 64.6, केलांग में 57, खदराला में 51.6 और मनाली में 12 सेंटीमीटर बर्फबारी 

शिमला । हिमाचल प्रदेश में इस बार कई क्षेत्रों में बर्फबारी ने बीते कई साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। सूबे के किन्नौर जिले में तो नवंबर में बर्फबारी ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। यहां साल 2004 के बाद नवंबर में भारी मात्रा में बर्फ गिरी है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों कल्पा, केलांग, खदराला और मनाली में इस साल नवंबर में सबसे अधिक बर्फबारी हुई है। कल्पा में इस बार नवंबर में 64.6 सेंटीमीटर, केलांग में 57, खदराला में 51.6 और मनाली में 12 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। कल्पा में जहां 2004 के बाद, मनाली और खदराला में 2009 के बाद सबसे अधिक बर्फबारी है। केलांग में साल 2009 में 58 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी। 
  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बीते दस साल का रिकॉर्ड जारी किया है। हिमाचल में इस साल नवंबर में सामान्य से 112 फीसदी बारिश हुई है। नवंबर में औसतन 43 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में 20 मिलीमीटर बारिश सामान्य माना गया है। लगातार दूसरे साल नवंबर में बादल झमाझम बरसे हैं। कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक बादल बरसे।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, इस साल नवंबर में बिलासपुर में 118 फीसदी, चंबा में 44, हमीरपुर में 53, कांगड़ा में 59, किन्नौर में 165, कुल्लू में 288, लाहौल-स्पीति में 80, मंडी में 113, शिमला में 276, सिरमौर में 413, सोलन में 215 और ऊना में 78 फीसदी अधिक बादल बरसे। साल 2019 के दौरान नवंबर में सामान्य से 195 फीसदी और 2018 में 84 फीसदी अधिक बादल बरसे थे। साल 2017 में सामान्य से 66 फीसदी कम बारिश हुई थी। ऐसे में ग्लेशियरोंम को संजीवनी मिली है। 
 

Related Posts