श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के पहले गैर ब्रिटिश प्रेसीडेंट बनने जा रहे हैं। मौजूदा प्रेसीडेंट एनथॉनी वरेफॉर्ड ने एमसीसी की सलाना आम बैठक में यह घोषणा की। संगाकारा एक अक्टूबर से अपना पद संभालेंगे और सितंबर 2020 तक इस पद पर रहेंगे। संगाकारा साल 2012 से ही एमसीसी की विश्व क्रिकेट कमेटी का भी हिस्सा रहे हैं। अपने चुनाव के बाद संगाकारा ने कहा, 'मेरे लिए यह बेहद गौरव का पल है कि मुझे एमसीसी ने प्रेसीडेंट बनने का मौका दिया है। मेरे लिए यह दुनिया में क्रिकेट का सबसे महान क्लब है। साल 2020 क्रिकेट के लिए काफी खास साल है और खासकर लॉर्ड्स के लिए। मुझे खुशी है कि मैं इसमें अहम रोल निभा सकूंगा।' एमसीसी को साल 1787 में लॉर्ड्स में स्थापित किया गया था। क्रिकेट के नियमों को सबसे पहले एमसीसी ने ही बनाया जिसे आईसीसी ने आगे बढ़ाया है। श्रीलंका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 134 टेस्ट में 12,400 रन बनाए हैं।