चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल में 100 कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। रैना ने पृथ्वी शॉ का कैच पकडक़र अपने आईपीएल करियर में कैच पकड़ने का शतक पूरा किया। रैना ने अपना सौवां कैच 189 वीं पारी में पकड़ा। उनकी प्रत्येक मैच में कैच पकडऩे की दर .53 है। वहीं तेजी से कैच पकडऩे के मामले में अभी मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या नंबर एक पर हैं। हार्दिक ने मात्र 62 मुकाबलों में 42 कैच पकड़ पकड़े हैं। उनकी कैच पकडऩे की औसत 0.68 बन रही है।
सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी
100 सुरेश रैना, चेन्नई सुपर किंग्स
84 एबी डीविलियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
82 रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस
80 कैरोन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस
72 विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ।
स्पोर्ट्स
रैना 100वां कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने