YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

फोनी की वजह से यात्रा टालने वालों से कैंसिलेशन चार्ज नहीं लेगी विस्तारा

 फोनी की वजह से यात्रा टालने वालों से कैंसिलेशन चार्ज नहीं लेगी विस्तारा

 ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान फोनी की वजह से लोगों ने अपनी पूर्व निर्धारित यात्राएं स्थगित कर दी हैं। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी विस्तारा ने अपने यात्रियों को राहत देने की घोषणा की है। दूसरी तरफ इंडिगो ने विशाखापत्तनम के लिए गुरूवार की अपनी उडानों को स्थगित कर दिया है। 
कंपनी ने एक बयान जारी करके बताया कि 2 और 3 मई को फोनी तूफान की संभावना को देखते हुए हम भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए टिकट कैंसिलेशन और चेंज चार्ज को माफ कर रहे हैं। यह सुविधा 2 से 5 मई के बीच की उड़ानों पर लागू होगी। हालांकि, डेट चेंज से यदि किराए में कोई अंतर आता है तो वह लागू होगा। कंपनी ने कहा सहायता के लिए यात्री एयर टिकटिंग ऑफिसर या कस्टमर सर्विस सेंटर से संपर्क कर सकते हैं। 
बता दें कि फोनी से भारी नुकसान की आशंका को देखते हुए लोग अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं। अब तक 103 ट्रेनों को ऐहतियातन रद्द कर दिया गया है। माना जा रहा है कि चक्रवाती तूफान फोनी शुक्रवार को उड़ीसा के समद्रतट से टकरा सकता है। फोनी की अधिकतम रफ्तार 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी जो 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

Related Posts