YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अफगानिस्तान के क्रिकेटर नवीन ने अफरीदी को नसीहत दी

अफगानिस्तान के क्रिकेटर नवीन ने अफरीदी को नसीहत दी

कोलंबो । अफगानिस्तान के क्रिकेटर नवीन-उल-हक ने श्रीलंकाई टी20 लीग के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से हुई बहस के लिए उन्हें ही जिम्मेदार बताते हुए करारा जवाब दिया है। नवीन-उल-हक ने अफरीदी से कहा है कि अगर सम्मान चाहिये तो पहले सम्मान करना सीखो। इससे पहले अफरीदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मेरी युवा खिलाड़ियों को यह सलाह है कि वह सरल रहें। खिलाड़ी अपने खेल खेलें और अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। मेरे अफगानिस्तान टीम में कई दोस्त हैं और हमारे बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। टीम के साथियों और विरोधियों का सम्मान खेल की मूल भावना है। अफरीदी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए नवीन ने लिखा कि मैं हमेशा ही सलाह लेने के लिए तैयार हूं और इज्जत दो। क्रिकेट भद्रजनों का खेल हैं लेकिन अगर कोई कहे कि तुम मेरे पैरों के नीचे हो और वहीं रहोगे तब वह मेरे बारे में बात नहीं कर रहा बल्कि मेरे देश के लोगों के बारे में बोल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने हैश टैग डालते हुए लिखा कि गिव रिसपेक्ट टेक रिसपेक्ट। गौरतलब है कि कैंडी टस्कर्स और गॉल ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान आमिर और नवीन में बहस हो गयी थी। जिसके बाद दोनो ही एक दूसरे पर बदसलूकी के आरोप लगाये थे। 
 

Related Posts