
लंदन । कोरोना महामारी को देखते हुए अगले साल की शुरुआत में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में देर होने की संभावनाएं हैं। विक्टोरिया राज्य के खेल मंत्री मार्टिन पाकुला ने कहा है कि 18 जनवरी से मेलबर्न में होने वाले 2021 ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एक या दो सप्ताह की देरी हो सकती है। पाकुला ने कहा कि सरकार के विभिन्न स्तर और टेनिस अधिकारियों के बीच बातचीत खत्म होने के करीब है और साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के आयोजन को स्वीकृति मिलने की उम्मीदें हैं। पाकुला ने कहा, कई संभावित तारीखों पर विचार हो रहा है। मैंने रिपोर्ट देखी हैं कि इसमें एक या दो हफ्ते के विलंब की संभावना है। मुझे लगता है कि अब भी इसके आयोजन की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा लेकिन सिर्फ यही एक विकल्प नहीं है। कोरोना के कारण फ्रेंच ओपन में कई महीनों का विलंब हुआ है जबकि विंबलडन तो हो ही नहीं पाया। हालातों को देखते हुए इसके आयोजन में कुछ देर हो सकती है। इसलिए इस बारें में अभी से कुछ भी पक्के तौर पर कहना संभव नहीं है।