कोलकाता । तामलुक में पार्टी के बैनरों और झंडों के बिना रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस से नाराज चल रहे नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वे ''बंगाल और भारत के पुत्र'' हैं और लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे। अधिकारी ने खुद के और पार्टी के बीच चल रही बातचीत में ठहराव आने के बाद अगले राजनीतिक कदम को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों के बीच यह टिप्पणी की है। तृणमूल कांग्रेस पार्टी का दावा है कि अधिकारी के साथ मतभेदों को दूर कर लिया गया है।
पिछले सप्ताह ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले अधिकारी ने तामलुक में पार्टी के बैनरों और झंडों के बिना रैली की। पूर्वी मिदनापुर जिले के तामलुक उप-मंडल में हुई इस रैली का आयोजन स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की जयंती के मौके पर किया गया था।
रैली के दौरान अधिकारी के समर्थक राष्ट्रध्वज थामे नजर आए। पत्रकारों ने जब अधिकारी से उनके मौजूदा राजनीतिक रुख के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ''''हमारे देश का संविधान जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन की बात कहता है। मैं बंगाल का, भारत का पुत्र हूं और अपने राज्य की जनता की सेवा करता रहूंगा।”
रीजनल ईस्ट
मैं बंगाल और भारत का पुत्र हूँ लोगों की सेवा करना जारी रखूँगा - सुवेंदु अधिकारी