वैसे तो यह सभी मानते हैं कि फिल्मी दुनिया में बच्चन परिवार अपने सिद्धांतों और व्यवहार की वजह से सभी के बीच में रहते हुए भी अलग हैं। ऐसे में परिवार के सदस्यों में आपसी बॉंडिंग और सम्मान भी मुख्य वजह बतलाई जाती है। ऐसे में एक वीडियो फुटेज जो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एश्वर्या रॉय बच्चन और अभिनेषक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही आराध्या अपने पिता को देखती हैं वो अपनी मॉं ऐश्वर्या बच्चन को छोड़ दौड़ लगा देती हैं। पिता अभिषेक को देख तेजी से उन्हें गले लगाने के लिए भागती आराध्या का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल इस वीडियो में पिता और बेटी की बॉन्डिंग को देखा जा सकता है और यही इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां आपको बतला दें कि ऐश्वर्या और आराध्या बॉलीवुड वर्सिज टेलीविजन फुटबॉल मैच देखने पहुंचीं थीं। इस मैच में अभिषेक भी पार्टिसिपेट कर रहे थे और उनके सपोर्ट में ऐश्र्वर्या और आराध्या पहुंचीं थीं। इस मैच में बॉलीवुड टीम ने जीत दर्ज की थी। जैसे ही मैच खत्म हुआ ऐश्वर्या और आराध्या मैदान में अभिषेक को जीत की बधाई देने पहुंचीं। इसी बीच का यह वीडियो है जिसमें आराध्या, पिता अभिषेक की तरफ दौड़कर पहुंचती हैं और उन्हें गले लगाती नजर आती हैं। इससे पहले बच्चन फैमिली की मालदीव वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रहीं थीं। दरअसल तब अभिषेक और ऐश्वर्या ने मालदीव में शादी की 12वीं सालगिरह मनाते हुए अनेक तस्वीरें वायरल की थीं।
एंटरटेनमेंट
आराध्या और अभिषेक में है खास बॉन्डिंग