छोटे पर्दे का बहुचर्चित सीरियल कसौटी जिंदगी की-2 में इन दिनों प्रेरणा का किरदार निभा रहीं एरिका फर्नांडीज को यूं भी उनके फैंस खासा पसंद कर रहे हैं, लेकिन अब एरिका के कुछ राज खुलने शुरु हो गए हैं, जो कि टीवी शो से हटकर भी हैं। जी हां पिछले दिनों ही बतलाया गया था कि प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका को किस स्टार पर क्रश है। इस बात का खुलासा खुद एरिका ने करते हुए बतलाया था कि उन्हें विक्रांत मैसी पर क्रश है। यहां एरिका ने कहा था कि उन्हें विक्रांत बहुत ही क्यूट लगते हैं। बतौर बतौर एक्टर भी वो उन्हें पसंद हैं। यहां आपको बतला दें कि एरिका हाल ही में अर्जुन बिजलानी के शो किचन किंग में अपनी मॉं के साथ नजर आई थीं। इसी दौरान अर्जुन ने एरिका की मां से जब यह पूछा कि कसौटी जिंदगी की-2 में तो ये बहुत सीधी-सादी और अच्छी बहू नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में ये कैसी हैं? इसके जवाब में एरिका की मां ने साफ कह दिया कि वो तो बहुत मस्ती करने वाली हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा था कि एरिका प्रैंक बहुत करती हैं और घर में तो लगातार मस्ती करती रहती हैं। इस प्रकार पर्दे पर सीधी-सादी नजर आने वाली बहु प्रेरणा तो असल जिंदगी में मस्तीखोर हैं, जिसे लेकर भी लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। बरहाल इससे क्या क्योंकि वो तो अपने काम में व्यस्त हैं।
एंटरटेनमेंट
सीधी-सादी दिखने वाली बहु प्रेरणा है मस्तीखोर