YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

टीएमसी का आरोप, भाजपा किसानों के अधिकारों को कॉर्पोरेट घरानों को बेच रही 

टीएमसी का आरोप, भाजपा किसानों के अधिकारों को कॉर्पोरेट घरानों को बेच रही 

कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस ने नए कृषि कानूनों को क्रूर बताकर आरोप लगाया कि संबंधित पक्षों से सलाह किए बिना इन्हें पारित किया गया। टीएमसी ने कहा कि भाजपा किसानों के अधिकारों को कॉर्पोरेट घरानों को बेच रही है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही हरियाणा में प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात करेगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगूर में ‘बलपूर्वक भूमि अधिग्रहण के खिलाफ 2006 में 26 दिनों की अपनी भूख हड़ताल का हवाला देकर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों को अपना समर्थन दिया।
ममता ने ट्वीट कर कहा कि कृषि भूमि के जबरन अधिग्रहण के खिलाफ 14 साल पहले उन्होंने चार दिसंबर 2006 को कोलकाता में अपनी भूख हड़ताल शुरू की थी जो 26 दिनों तक चली थी। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी उस समय वाम मोर्चा नीत राज्य में विपक्ष की नेता थीं। बनर्जी ने धमकी दी थी कि अगर नए ‘किसान विरोधी’ कानून वापस नहीं लिया तब देशव्यापी आंदोलन शुरू होगा। वहीं तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ सांसद काकोली घोष ने आरोप लगाया कि नए कृषि कानून ‘असंवैधानिक’ हैं और यह कॉर्पोरेट घरानों की मदद के लिए पारित किए गए हैं।
 

Related Posts