फिल्म ‘कैप्टन मार्वेल’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया।फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ब्री लार्सन का मानना है कि लोग चाहे किसी भी उद्योग जगत का हिस्सा हों, वे अभी भी समानता और सुरक्षा की तलाश कर रहे हैं। लार्सन, जो कि एक निर्देशक भी हैं, उन्होंने हॉलीवुड में बुराई के खिलाफ खड़े होने को लेकर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये चीज एक तरह से हर उद्योग जगत में समान है। मेरी इस बारे में जो भी बातचीत हुई है, उस आधार पर कह सकती हूं कि हम अभी भी सबके लिए समानता और सुरक्षा की तलाश में हैं, ताकि वे भी अच्छा महसूस कर सकें, उनके काम की सराहना हो और वो जहां भी हो उनका दिमाग और शरीर दोनों सुरक्षित हो।’’ अभिनेत्री ने कहा कि सैन्य पृष्ठभूमि वाले एक सुपरहीरो का किरदार निभाने के बाद उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं। लार्सन ने कहा, ‘‘इस किरदार को दुनिया से साझा करना और देखना कि यह शक्ति पर्दे के माध्यम से अन्य लोगों तक भी जा सकती है, अपने आप में काफी अच्छा रहा।’’ उन्होंने मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म एवेंजर्स : एंड गेम में कैप्टन मार्वेल की अपनी भूमिका दोहराई है। इस फिल्म से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि पूरे विश्व में यह सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।उन्होंने कहा,‘‘मुझे ऐसा लगता है कि कैरोल डैनवर्स (कैप्टन मार्वल) का किरदार निभाने के लिए, लिए गए प्रशिक्षण से मेरे अंदर काफी बदलाव आए हैं। इसने मुझे खुद को अलग ढंग से पेश करने और पहले से भी ज्यादा ईमानदार बनाने में मदद की है। इससे मुझे निश्चित तौर पर आगे बढऩे में मदद मिली है।’’
एंटरटेनमेंट
फिल्म ‘कैप्टन मार्वेल’ ने की 100 करोड डॉलर की कमाई - अभिनेत्री ब्री लार्सन ने निभाई है मुख्य भूमिका