हैदराबाद । ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, केसीआर की पार्टी टीआरएस को 56 और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटों पर जीत मिली है।
इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। 150 वार्डों वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में बहुमत का आंकड़ा 75 है। भाजपा की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि तेलंगाना की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया, तेलंगाना की जनता का आभार।
इस चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी थी। अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जैसे भाजपा के स्टार प्रचारकों ने निगम के चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार किया था। दोनों ही नेताओं ने हैदराबाद में रोड शो किया था और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा था।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम निगम 4 जिलों में है, जिनमें हैदराबाद, मेडचल-मलकजगिरी, रंगारेड्डी और संगारेड्डी शामिल हैं। पूरे इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं जहाँ तेलंगाना की 5 लोकसभा सीटें आती हैं।
यही वजह है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में केसीआर से लेकर बीजेपी, कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी तक ने दिन रात एक कर दिया, लेकिन पिछली बार हाशिये पर खड़ी भाजपा ने इस बार कमाल कर दिया। इससे दक्षिण में कर्नाटक के बाद तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में पैर पसारने में बीजेपी को राहत रहेगी जहां बीजेपी अबतक कामयाबी के लिए बरसों से जी-तोड़ मेहनत कर रही है।
रीजनल साउथ
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा का ' ग्रेट प्रदर्शन '