नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय ने फ्रांस में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की है। इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है, 'ईडी के आग्रह पर विजय माल्या की 32 अवेन्यू फोच, फ्रांस की संपत्ति को फ्रेंच अथॉरिटी ने जब्त किया है। फ्रांस में जब्त की गई प्रापर्टी की कीमत 1.6 मिलियन यूरो (करीब 14 करोड़ रुपये) आंकी गई है। जांच में यह बात सामने आई है कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के बैंक खाते से विदेश में बड़ी रकम निकाली गई।'
ज्ञात रहे कि नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में आरोपी माल्या फिलहाल ब्रिटेन में है। भारत ने कुछ माह पहले यूनाइटेड किंगडम सरकार से आग्रह किया था कि भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या द्वारा रिक्वेस्ट करने पर उसे शरण ना दी जाए। भारत सरकार ने कहा है कि वह विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्प को लेकर ब्रिटिश सरकार के संपर्क में है।
लीगल
विजय माल्या की 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त